आज भी इंडिगो की 220 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, सरकार ने कंपनी से पैसे रिफंड करने की मांग की

(न्यूज़लाइवनाउ–India) आज (12-07-2025) इंडिगो की लगभग 220 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते सरकार का निर्देश है कि कंपनी लोगों के पैसे रिफंड करे।

आज (12-07-2025) दिल्ली और मुंबई में इंडिगो की करीब 220 उड़ानें रद्द की गई हैं। पिछले 6 दिनों में लगभग 3000 से ज्यादा इंडिगो उड़ानों को रद्द किया जा चुका है, जिसके कारण देश के यातायात को भारी नुकसान हुआ और लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़े: फिर से एक बार इंडिगो की उड़ान को रद्द किया गया, श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान रद्द

CEO को नोटिस जारी किया

सरकार द्वारा DGCA ने कंपनी के CEO पीटर एल्बर्स और COO तथा अकाउंटेबल मैनेजर पोर्केरास को नोटिस जारी किया है, जिसमें 24 घंटों के अंदर जवाब देने की मांग की गई है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Indigo AirlinesIndigo crisisIndigo Flightspieter elbers