शिमला में मूसलाधार बारिश का कहर, जगह-जगह गिरे पेड़, भूस्खलन से भारी तबाही; कई वाहन क्षतिग्रस्त

(न्यूज़लाइवनाउ-Shimla) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए हैं।

लगातार हो रही वर्षा से शहर के अलग-अलग हिस्सों में भूस्खलन और पेड़ गिरने से व्यापक नुकसान हुआ है। विकास नगर क्षेत्र में एक पेड़ गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई और मार्ग भी अवरुद्ध हो गया।

वहीं, टूटी कंडी इलाके में एक साथ आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिरने से कई कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सड़क यातायात ठप हो गया। खालिनी में ढहती ढारा की चपेट में आने से छह मजदूर बाल-बाल बच गए। यह हादसा तड़के करीब 4 बजे हुआ।

Heavy rainHimachal PradeshlandslideShimlaweather update