(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रविवार सुबह (25 जून) को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। बांकुड़ा में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई है। इस हादसे में एक मालगाड़ी का पायलट भी घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए हैं। सभी हादसे के कारणों की जांच में जुट गए हैं। हादसे के कारण कई रूट बाधित हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बांकुड़ा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी ओंदा स्टेशन के पास लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। दो मालवाहक गाड़ियों के एक इंजन समेत 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बचाया। सवाल यह उठता है कि दो मालवाहक गाड़ियां एक ही लाइन पर कैसे आ गईं। रेलवे की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी बांकुरा से बिष्णुपुर जा रही थी। ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले डिब्बों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से अलग होकर एक-दूसरे पर चढ़ गए। घटनास्थल पर अफसरों की एक टीम मौजूद है। वहीं, मालगाड़ी के डिब्बों को ट्रैक पर फिर से लाने की कोशिश की जा रही है। जिन डिब्बों को ज्यादा क्षति पहुंची है, उन्हें ट्रैक से हटाकर दूसरी जगह रखने की कोशिश की जा रही है।