(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का कहना है कि अगर सरकार ने उत्तर अटलांटिक संधि संगटन के रसद आपूर्ति मार्ग को दोबारा शुरू करने पर विचार किया तो उसके मुजाहिद्दीन पाकिस्तानी सांसदों को निशाना बनाएंगे। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने वीडियो जारी कर पाकिस्तान की सरकार को धमकी दी है। वीडियो में आतंकी संगठन द्वारा कहा गया है कि “हम आ रहे हैं।” एक मिनट 46 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है। इसमें एक व्यक्ति हाथ में कागज का टुकड़ा लिए दिखता है। कागज पर उर्दू और अंग्रेजी में धमकी भरे संदेश लिखे गए हैं। वीडियो को इस्लामाबाद के मरगल्ला हिल्स से शूट किया गया है। इसमें पाकिस्तान की संसद को भी दिखाया गया है।
पाकिस्तानी न्यूज़ एजेंसीयों के अनुसार पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने वीडियो बनाने वाले (TTP) सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। TTP पाकिस्तान में बैन है। इस आतंकी संगठन ने हाल के दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। पाकिस्तान के इंटरनल मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने हाल ही में अफगानिस्तान में TTP के ठिकानों के खिलाफ संभावित सैन्य अभियान का संकेत दिया था। सनाउल्लाह ने कहा था कि अफगानिस्तान में ठिकाना बनाकर छिपे विद्रोहियों से अगर पाकिस्तान को खतरा है तो हमारे पास अफगानिस्तान में जाकर उनके ठिकानों पर कार्रवाई करने का कानूनी अधिकार है। अगर अफगानिस्तान की सरकार ने उन्हें खत्म करने के लिए कार्रवाई नहीं की तो इस्लामाबाद अफगानिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर सकता है।
तालिबान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका और पाकिस्तान दोनों ही देश पिछले कुछ समय से अलग-अलग घटनाओं को लेकर अपने संबंधों में आई तल्खियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। तालिबान के इस बयान का असर दोनों देशों के बीच जारी कूटनीति की प्रक्रिया पर पड़ सकता है।