(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): TTP ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह केवल देश के सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को निशाना बना रहा है। दरअसल, इमरान खान ने दावा किया था कि टीटीपी उनकी हत्या की साजिश रच रहा है और इसे अंजाम देने का काम दक्षिण वजीरिस्तान प्रांत के निवासियों को सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार TTP ने एक बयान के हवाले से कहा, हमें सूचना मिली है कि पाकिस्तान TTP प्रमुख ने पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ताओं के साथ बैठक में दावा किया कि TTP उनकी हत्या की साजिश रच रहा है और इसे अंजाम देने का काम दक्षिण वजीरिस्तान के निवासियों को सौंपा गया है। पीटीआई प्रमुख इमरान खान पिछले साल नवंबर में घायल हो गए थे, जब उनके दाएं पैर में गोली लगी थी। इमरान खान इस्लामाबाद के लिए लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे। इसी दौरान जब वह लाहौर से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर वजीराबाद इलाके से गुजर रहे थे और एक कंटेनर माउंटेड ट्रक पर खड़े थे, तो बंदूकधारियों ने गोलियों की बौछार कर दी थी। इसी साल तीस जनवरी को पेशावर मस्जिद में नमाज के दौरान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। ये उच्च सुरक्षा वाला इलाका है। इस आत्मघाती हमले में 101 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।