UAE में भारतीय ने जीते 45 करोड़ रुपये, 5 भारतीयों का लगा जैकपॉट

(न्यूज़लाइवनाउ-UAE) बड़ी संख्या में भारतीय हर साल दुबई और यूएई जाते हैं क्योंकि वहां नौकरी के अवसर मिल जाते हैं. पिछले कुछ सालों में संयुक्त अरब अमीरात में निकलने वाली लॉटरी जीतकर ये लोग सुर्खियों में भी आते जा रहे हैं. इस साल तो एक भारतीय ने करीब 45 करोड़ रुपये यूएई की लॉटरी में जीत लिए हैं. यूएई में पांच भारतीयों की ऐसी बंपर लॉटरी निकली है कि ये खबरों में बने हुए हैं.

युनाइटेड अरब अमीरेट्स में रहने वाले पांच भारतीयों को हाल ही में बंपर जैकपॉट की खुशी मिली है और ये इनाम के तौर पर करोड़ों रुपये हासिल कर चुके हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अलग-अलग शहरों में रहने वाले कम से कम पांच भारतीयों के या तो लकी ड्रॉ निकले या उनकी लॉटरी निकली है. इनमें से एक शख्स कंट्रोल रूम ऑपरेटर है जिसकी AED 20,000,000 की लॉटरी निकली जो भारतीय करेंसी में लगभग 45 करोड़ रुपये बनते हैं. यूएई की ‘महजूज सैटरडे मिलियंस’ लॉटरी में पहला ईनाम भारत के केरल में रहने वाले श्रीजू ने जीता और इसके लिए उनको लगभग 45 करोड़ रुपये की प्राइज मनी हासिल हुई.

45 करोड़ रुपये जीते

बुधवार को 154वें ड्रॉ का एलान किया गया और इसके मुताबिक, ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में कंट्रोल रूम ऑपरेटर के रूप में कार्यरत श्रीजू ने ‘महजूज सैटरडे मिलियन्स’ में करीब 45 करोड़ रुपये जीत लिए. कंपनी ने अपनी वेबसाइट mahzooz.ae पर इसको लेकर जानकारी दी, फर्स्ट प्राइज विनर श्रीजू की तस्वीर और आर्टिकल पोस्ट किया. केरल के रहने वाले 39 साल के श्रीजू पिछले 11 सालों से यूएई के फुजैराह में रहकर काम कर रहे हैं. उन्हें जब ड्रॉ निकलने की खबर मिली तब वह काम पर थे. श्रीजू ने कहा कि वो यह जानकर हैरान रह गए कि उन्होंने सिर्फ इनाम ही नहीं बल्कि शीर्ष पुरस्कार जीता है.

श्रीजू ने कहा, “मैं अपनी कार में बैठने ही वाला था कि मैंने अपना महजूज अकाउंट चेक किया. मुझे अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था. जब मैंने अपनी जीत देखी तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. मैंने महजूज से कॉल का इंतजार किया ताकि मेरी जीती हुई रकम कन्फर्म हो सके.” श्रीजू के छह साल के दो जुड़वां बच्चे हैं. अब वह बिना किसी वित्तीय देनदारी के भारत में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं.

किसी ने जीते 16 लाख रुपये

‘गल्फ न्यूज’ के मुताबिक, एक और भारतीय ने पिछले शनिवार को ‘इमेरेट्स ड्रा फास्ट5’ में राफ्फेल पुरस्कार जीता. दुबई में रहने वाले केरल के सरत शिवदासन ने करीब 11 लाख रुपये की इनामी रकम जीती है. इससे पहले नौ नवंबर को मुंबई के रहने वाले 42 वर्षीय मनोज भावसार ने फास्ट5 राफ्फेल में करीब 16 लाख रुपये जीते थे. भावसार पिछले 16 साल से अबू धाबी में रह रहे हैं.

वहीं आठ नवंबर को एक अन्य भारतीय अनिल जियानचंदानी ने दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित ‘दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर’ प्रमोशन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर जीते थे. आठ नवंबर को एक खबर में बताया गया था कि ‘महजूज सैटरडे मिलियंस’ के विनर्स में दो भारतीय भी शामिल हैं, जिन्होंने करीब 22 लाख रुपये जीते हैं.

ये भी पढ़े: ताइवान के ल‍िए शी ज‍िनप‍िंग और जो बाइडेन की मुलाकात बनी एक बड़ा खतरा, वैश्विक तनावों और क्षेत्रीय सुरक्षा व शांति पर बातचीत

यूएई में रहने वाले भारतीय बड़ी संख्या में वहां लॉटरी में पैसा लगाते हैं और इसमें से मिडिल क्लास या फिर लोअर मिडिल क्लास के व्यक्तियों की ज्यादा संख्या होती है. पिछले कुछ सालों में कई भारतीयों ने बड़ी रकम लॉटरी और ड्रॉ के जरिए जीती है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

dubaiIndiajackpotKeralalucky drawUAEunited arab emirates