UN ने कि इमरान खान के मामले में दखल, पाकिस्तान सरकार से तुरंत एक्शन की मांग

(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) हाल ही में UN ने इमरान खान के मामले में दखल दि है और पाक सरकार से तुरंत एक्शन की मांग की है।

UN द्वारा जारी एक रिपोर्ट में पाकिस्तान सरकार से इमरान खान के मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है।

UN ने चेतावनी दी

UN ने अपनी चेतावनी में कहा है कि, “पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान PTI के संस्थापक इमरान खान के साथ जेल में किया जा रहा व्यवहार अमानवीय और अपमानजनक हो सकता है।”

UN की रिपोर्टर एलिस जिल एडवर्ड्स का कहना है कि, “पाकिस्तान सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इमरान खान की हिरासत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के अनुरूप हो।”

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Imran KhanPakistanUN