(एन एल एन मीडिया – गुजरात): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘बिपरजॉय’ से प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लेने के लिए भुज में कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चक्रवात के कारण एक भी हताहत नहीं हुआ। जिस तरह से गुजरात सरकार और केंद्रीय एजेंसियों ने इस दौरान जीवन की रक्षा के लिए काम किया है, वह टीम वर्क का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
कच्छ जिले में शनिवार को जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, जिले की खुली हुई दुकानें सामान्य स्थिति की ओर इशारा कर रही हैं। वहीं, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से प्रभावित कई शहरों और सैकड़ों गांवों में बिजली बहाल करने की कोशिशें जारी हैं। अमित शाह ने मांडवी सिविल अस्पताल का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त अमित शाह ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर आगे कम होगा और यह दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। आईएमडी के मुताबिक, तूफान की वजह से राज्य के कई उत्तरी जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने ट्वीट किया कि 17 जून को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे दक्षिण पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पूर्वी पाकिस्तान से सटे गुजरात और बाड़मेर से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण एवं जोधपुर से 210 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में चक्रवात बिपारजॉय गहरे दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया जो अगले छह घंटों के दौरान कमजोर होकर दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा।