US : अलास्का में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप

बता दें कि 13 अगस्त को भी अलास्का में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिका के अलास्का प्रांत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक अलास्का का एंड्रियनफ द्वीप और अल्यूत द्वीप गुरुवार सुबह 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) भूकंप के झटकों से हिल गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है।बता दें कि 13 अगस्त को भी अलास्का में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र काकटोविक गांव से 64 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम के एक गांव में था। भूकंप के झटके अलास्का से 644 किलोमीटर दक्षिण में भी महसूस किए गए थे।इससे पहले 23 जनवरी को भी भूकंप के जबरदस्‍त झटके महसूस किए गए, जिसके बाद प्रभावित क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.1 दर्ज की गई थी। भूकंप के झटके काफी तेज थे, ऐसे में लोगों में घबराहट और दहशत फैलना लाजिमी था। सुनामी की चेतावनी के बाद समुद्री इलाके से लोग मैदानी भाग की ओर से पलायन करने की तैयारी कर रहे थे।

Comments (0)
Add Comment