(न्यूज़लाइवनाउ-Yemen) अमेरिका का हूतियों पे हमला जारी जिसमे 3 लोग मारे गए वही यमन का दावा है की उन्होंने ड्रोन को गिरा डाला।
हमले में 3 लोग मारे गए
अमेरिका का हूतियों पे हमला जारी जिसमे 3 लोग मारे गए वही यमन का दावा है की उन्होंने ड्रोन को गिरा डाला। अमेरिका लगातार यमन की राजधानी सना पे हमला कर रही है। हूती विद्रोहियों का कहना है की हमले में 3 लोग मारे गए है।
ये भी पढ़े: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैरिफ अटैक, एप्पल प्रोडक्ट iPhone के बुरे हाल, 16% शेयर गिरे
हमले लगातार किए जा रहे है जिसमे मरने वालो की संख्या 3 से बढ़ कर 13 हो गई है। वही दूसरी और हूतियों ने दवा किया है की उन्होंने अमेरिका के ड्रोन एमक्यू-9 रीपर को मार गिराया है।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।