(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सऊदी अरब और ईरान ये दोनों शिया -सुन्नी देश एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे। अब दोनों की दोस्ती परवान चढ़ रही है। यह दोस्ती अमेरिका को हजम नहीं हो रही है। जो सऊदी अरब अमेरिका का करीबी है, वो अब अमेरिका के दुश्मन ईरान से दोस्ती कर रहा है। खास बात यह है कि यह सऊदी अरब और ईरान की यह दोस्ती अमेरिका के ही बड़े दुश्मन चीन ने करवाई है। इससे अमेरिका को और ज्यादा मिर्ची लगी है। बाइडन प्रशासन ने आनन फानन में सीआइए चीफ को सऊदी अरब भेजा और सीआईए चीफ ने प्रिंस सलमान की क्लास लगा दी। दरअसल, चीन में ईरान और सऊदी अरब दोनों देशों के विदेश मंत्री गए थे। यहां इन मंत्रियों ने चीन की मौजूदगी में बातचीत की। करीब 7 साल बाद ईरान और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हुई थी। इसके पीछे चीन की बड़ी भूमिका थी। चीन ने दोनों दुश्मन देशों की दोस्ती कराइ थी। इससे अमेरिका बाइडन प्रशासन टेंशन में आ गया। सऊदी और ईरान की दोस्ती के बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ अचानक से पिछले सप्ताह रियाद पहुंच गए। उन्होंने सऊदी प्रिंस को जमकर सुना दिया।
सऊदी और ईरान की दोस्ती से घबराए अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ विलियम बर्न्स ने पिछले सप्ताह रियाद का दौरा किया सीआईए चीफ ने सऊदी प्रिंस से कहा कि रियाद के तेहरान और सीरिया के साथ संबंध फिर से सुधारने से अमेरिका ठगा सा महसूस कर रहा है