USA: डेमोक्रेटिक अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने रचा इतिहास, 25 घंटे से ऊपर चला भाषण

(न्यूज़लाइवनाउ-USA) डेमोक्रेटिक अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने हालही में रचा इतिहास जिसमें उन्होंने 25 घंटे से ज्यादा दिया भाषण।

डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ उग्र विरोध

डेमोक्रेटिक अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने हालही में रचा इतिहास जिसमें उन्होंने 25 घंटे से ज्यादा खड़े हो कर लगातार दिया भाषण। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़े: म्यांमार में बिगड़े हालात, 35 लाख लोगों पे असर

अमेरिका के संसद यानी सीनेट में डेमोक्रेटिक अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने बिना एक सेकंड बैठे या वाशरूम गए लगातार 25 घंटों से ऊपर तक अपने पैरो पे खड़े होकर डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यों के विरुद्ध प्रदर्शन करैत रहे और साथ ही भाषण दिया।

उन्होंने अपने भाषण में कहा की, “हमारे महान सीनेट के मंच पर इससे पहले सबसे लंबा भाषण वह था जब मेरे जैसे लोगों को सीनेट में रहने से रोकने की कोशिश की जा रही थी (स्ट्रोम थरमंड द्वारा)।”

मैं थोड़ा और बोलना चाहता हूं

आगे उन्होंने हास्य करते हुए कहा की, “मैं थोड़ा और बोलना चाहता हूं और फिर मैं कुछ बायलॉजिकल अर्जेंसी (संभवत: वॉशरूम जाने) से निपटने जा रहा हूं जो मैं महसूस कर रहा हूं।”

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Cory BookerDonald TrumpUS MP