(न्यूज़लाइवनाउ-UP) बस्ती में बुधवार की रात महालक्ष्मी विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति को आगे पीछे करने को लेकर लक्ष्मी पूजा कमेटी के दो गुट शास्त्री चौक पर आपस में भिड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को शांत कराकर लोगों को घाट की तरफ रवाना किया. इशके बाद विसर्जन कर वापस लौटने के दौरान दोनों पक्ष एक बार फिर भिड़ गए.
बस्ती में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच जमकर पथराव और मारपीट भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
भिड़े दो गुट
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहट घाट का है. मौके पर मौजूद एसडीएम गुलाब चंद और सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने मोर्चा संभाला. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उपद्रवी मौके से फरार हो गए. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में से किसी ने कोई तहरीर भी नहीं दी. मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम कर पुलिस ने पुनः विसर्जन कराया जाना शुरू किया.
पुलिस के आलाधिकारियों पर इस घटना को छिपाने का आरोप भी लगा है. लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस अधीक्षक ने घटना को स्वीकार करते हुए सर्किट हाउस के पास घटना होने की पुष्टि की. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घाट के पास बने रास्ते पर लोग लाठी डंडे के साथ मारपीट कर रहे थे. उपद्रवियों का विवाद करते वीडियो कैमरे में कैदकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.
ये भी पढ़े: Delhi NCR: फिरसे प्रदुषण से दिल्ली हुआ बेहाल , प्रदूषण स्तर 400 से ऊपर
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि दो पक्षों में अमहट घाट पर विसर्जन के बाद जब वापस जा रहे थे, तो सर्किट हाउस के पास घाट से दूर गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर विवाद हो गया था. मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा मामले को शांत कराकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलवाया गया. इसमें किसी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है. जनपद बस्ती में विसर्जन को सम्पन्न कराया गया.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।