तीक अहमद के बेटे असद के फोन से मिला पिटाई का विडियो, डॉन बनना चाहता था असद

ब अतीक के बेटे असद के फोन से एक वीडियो मिला है। जिसमे कुछ लड़के ज़मीन पर बैठे एक शख्स की बुरी तरह से पिटाई करते नज़र आ रहे हैं।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है इस केस में लिप्त हर किसी के काले कारमाने खुलते चले जा रहे हैं। अब अतीक के बेटे असद के फोन से एक वीडियो मिला है। जिसमे कुछ लड़के ज़मीन पर बैठे एक शख्स की बुरी तरह से पिटाई करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में उस शख्स की लात-घूंसो और बेल्ट के साथ पिटाई की जा रही है। पुलिस को ये वीडियो एनकाउंटर के बाद असद के मोबाइल फोन से मिला है। इस वीडियो पर 19 जनवरी 2021 लिखा हुआ है। यानि की वीडियो काफी पुराना है। ये वीडियो लखनऊ के एक फ्लैट का बताया जा रह है जहां असद रहता था। मारपीट के इस वीडियो में असद दिखाई नहीं दे रहा है, पुलिस को शक है कि असद ही वीडियो बनाने में शामिल रहा होगा। एक शख्स को बुरी तरह नंगा करके पीटा जा रहा है। उसे लात-घूंसों से, बेल्ट से बुरी तरह पीटा जा रहा है। वीडियो में 3 से 4 लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन असद दिखाई नहीं दे रहा है। मुमकिन है कि असद ही वीडियो शूट कर रहा हो। वीडियो में दिख रहा है कि असद के गुर्गे एक लड़के को जमीन पर बैठाकर उसे बुरी तरह पीट रहे हैं।

अभी तक की गयी जांच में पता चला है कि असद के फ्लैट पर अक्सर लोगों की पिटाई की जाती थी। लोगों की पिटाई करते हुए वीडियो बनाया जाता था और फिर वीडियो को व्हॉट्सएप ग्रुप पर शेयर किया जाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक असद और उसके साथी ऐसा लोगों में डर और दहशत फैलाने के लिए करते थे।

#UttarPradesh#yogiadityanathcrimedeathpolice