युवक के गले में पट्टा बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल, मतांतरण का बनाया दबाव, तीन आरोपित गिरफ्तार, घरों पर चला हथौड़ा

भोपाल के टीला जमालपुरा मोहल्ले में मुस्लिम युवकों ने एक युवक का अपहरण कर उसके गले में उसी के बेल्ट का पट्टा डाला, कुत्ते की तरह भौंकने को मजबूर किया और पीटा। उन्होंने ही यह वीडियो भी बनाया है। इस दौरान आरोपियों ने युवक के गले में पट्टा डालकर न सिर्फ घसीटा था, बल्की बेरहमी से पिटाई की थी। पिट रहा युवक इस दौरान दया की भीख मांगने के साथ कहता रहा कि मैं मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां पर कुछ लोगों ने एक युवक के गले में फंदा डालकर उसे जानवरों की तरह घसीटा। फिर फिल्मी स्टाइल में युवक से माफी मंगवाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भोपाल के टीला जमालपुरा मोहल्ले में मुस्लिम युवकों ने एक युवक का अपहरण कर उसके गले में उसी के बेल्ट का पट्टा डाला, कुत्ते की तरह भौंकने को मजबूर किया और पीटा। उन्होंने ही यह वीडियो भी बनाया है। इस दौरान आरोपियों ने युवक के गले में पट्टा डालकर न सिर्फ घसीटा था, बल्की बेरहमी से पिटाई की थी। पिट रहा युवक इस दौरान दया की भीख मांगने के साथ कहता रहा कि मैं मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं।

वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। शर्मा ने कहा, ‘MP में बड़बोली सरकार है। बड़ी-बड़ी और लंबी-लंबी बात करती है कि प्रदेश से गुंडों का सफाया कर दिया है, लेकिन माफियाओं का हौसला बुलंद है। MP में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। BJP सरकार के पास ऐसी घटनाओं का कोई समाधान नहीं है।’

मामला तूल पकड़ता देख गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, ‘मैंने VIDEO देखा है। मुझे यह बहुत गंभीर किस्म का लगा। किसी भी मानव के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को तत्काल ये निर्देश दिए हैं कि इसकी जांच करके सत्यता पर जाएं और कानूनी कार्रवाई करें।’

crimepolicepolitics