न्यूज़लाइवनाउ – भारतीय मूल के बिजनेसमैन एवं लेखक विवेक वाधवा ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि भारत के ऊपर चीन को प्राथमिकता देकर एलन मस्क ने गलत निर्णय लिया है. उनका यह फैसला उन्हें बड़ा लूजर बना देगा. विवेक वाधवा ने बताया कि मैंने कुछ सालों पहले ही एलन मस्क को चीन में मैन्युफैक्चरिंग के जोखिम बताए थे. मगर, इसके बावजूद उन्होंने चीन को ही प्राथमिकता दी. यह गलत कदम उनके लिए बड़ी हार लेकर आएगा.
चीन में काम करने के जोखिम
विवेक वाधवा ने कहा कि उन्होंने एलन मस्क को चीन में काम करने के जोखिम बताए थे. अगर वह भारत में काम करते तो अब तक मार्केट में छा चुके होते. विवेक वाधवा ने कहा कि उन्होंने एलन मस्क को ईमेल भेजे थे. इनमें मैंने उन्हें बताने की कोशिश की थी कि चीन में कारोबार बढ़ाना बहुत रिस्की है. मैंने एलन मस्क को चेताया था कि चीन में उन्हें उनकी आंखों के सामने लूट लिया जाएगा. इन ईमेल में मैंने कहा था कि वह अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भारत लेकर जाएं. अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो अब तक पूरे मार्केट में उनकी बादशाहत होती.
ये भी पढ़े: ‘सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को झटका, चुनाव के चलते रिहाई पर तुरंत सुनवाई से इनकार’
एलन मस्क हाल ही में भारत यात्रा को लेकर विवादों में फंस गए थे. पहले उन्होंने अप्रैल में भारत आने का ऐलान किया था. भारत सरकार और यहां के उद्योगपति एलन मस्क की यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए थे. मगर, आखिरी वक्त में उन्होंने अपनी यात्रा टाल दी थी. उन्होंने कहा था कि मैं कई कामों में फंसा हुआ हूं और इस साल के अंत तक भारत आऊंगा. इसके बाद एलन मस्क सबको हैरान करते हुए चीन पहुंच गए थे. वहां उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री ली शियांग से मुलाकात की थी. साथ ही चीन में कारोबार और बढ़ाने पर भी चर्चा की थी. इसके बाद उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था.
इससे पहले भारत सरकार द्वारा नई ईवी पॉलिसी लाने के बाद से ही टेस्ला के भारत आने की उम्मीद बढ़ गई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टेस्ला की एक टीम भारत में प्लांट के लिए जमीन तलाशने आने वाली है. इसके बाद एलन मस्क भी भारत आएंगे. टेस्ला अपने इंडिया प्लांट पर लगभग 3 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बना रही थी. यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होने वाली थी. हालांकि, चीन यात्रा के बाद से ही टेस्ला ने इंडिया प्लांट को लेकर चुप्पी साध ली है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।