World Cup 2023 Final: बॉलीवुड सितारों में दिखा वर्ल्ड कप का क्रेज, सोनू सूद से लेकर Raveena Tandon तक

न्यूज़लाइवनाउ – आज 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज मैच खेला जाएगा. ऐसे में पूरे देश में इस मुकाबले को लेकर बेहद एक्साइटडे हैं.

वर्ल्ड कप का फाइनल को लेकर बॉलीवुड में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. सेलेब्स लगातार टीम इंडिया को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोनू सूद ने कहा जीत पक्की है. वहीं फिल्मी जगत में भी मैच का गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. जी हां, सेलेब्स लगातार टीम इंडिया को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. तो वहीं कई सितारों ने तो अभी ने टीम इंडिया को विरन घोषित कर दिया है.

सोनू सूद का दावा जीत पक्की

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एएनआई से कहा कि ‘मैं पहले से ही टीम इंडिया पर बधाइयां देना चाहता हूं. जब टीम में इतने बेहतरीन प्लेयर्स हों, तो जीत तो पक्की है. पूरा देश टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं कर रहा है और जब कोई दिल से दुआ करता है तो उसकी दुआ जरूर पूरी होती है. ऑल द बेस्ट टीम इंडिया.’

वहीं उर्वशी रौतेला ने भी मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिए की. उन्होंने कहा कि मैं बहुत एक्साइडेट हूं और मुझे पता है कि टीम इंडिया ट्ऱॉफी जरूर लाएगी. बता दें कि उर्वशी रौतेला मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं.

ये भी पढ़े: OTT पर जल्द ही मचने वाला है बवाल, भूल से भी न करे ये 5 फिल्मे और सीरीज मिस

वहीं रवीना टंडन ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ऑल द बेस्ट टीम इंडिया. लेहरा दो तिरंगा. जय हिंद जय भारत…’पुलकित सम्राट ने कहा कि आज नेशनल हॉलीडे है और रात में पूरा देश टीम इंडिया की जीत की खुशी में जश्न मनाएगा. हमारी दुआएं टीम इंडिया के साथ है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

bollywoodranveena tandonsonu soodWorld Cup 2023world cup 2023 final