न्यूज़लाइवनाउ – ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार विश्व विजेता बनी है. उसने विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर अहमदाबाद में खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के पीछे पूरी टीम का योगदान है.
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 में अपनी ताकत को ही हथियार बना लिया और उसी के साथ खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बनी है. यह जीत टीम के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, लगन और सही फैसलों का परिणाम है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में सिर्फ एक मुख्य स्पिन गेंदबाज के साथ आई थी. उसने स्पिन फ्रैंडली कही जाने वाली भारत की पिचों पर अपनी ताकत को ही हथियार बनाया और बिना किसी दिक्कत के मैदान पर हर टीम से लड़े.
विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा दूसरे नंबर पर हैं. जाम्पा ने 23 विकेट झटके हैं. वे स्पिन गेंदबाज हैं. टीम के लिए जोश हेजलवुड ने 11 मैचों में 16 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क ने 10 मैचों में 16 विकेट लिए. अगर फाइनल मैच की बात करें तो उसके लिए स्पिन नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ताकत फास्ट बॉलिंग रही है और उसने फाइनल में इसी को हथियार बनाया.
10 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में स्टार्क ने 10 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने 10 ओवरों में 60 रन देकर 2 विकेट लिए. पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए. इस मुकाबले में जाम्पा और मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिले. इस तरह तेज गेंदबाजों के खाते में कुल 7 विकेट आए.
अगर हम फाइनल मैच पर नजर डालें तो यहां ऑस्ट्रेलिया ने हर डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्म किया. पहले उसने अच्छी बॉलिंग और फील्डिंग की. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 240 रनों के स्कोर पर रोक दिया. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने 7 कैच लिए और एक रन आउट किया. जोश इंग्लिस ने पांच कैच लिए. ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में बैटिंग में खराब शुरुआत रही. लेकिन इसके बाद जो कमबैक किया, उससे वे चैंपियन बन गए. टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. स्टीव स्मिथ 4 रन और मार्श 15 रन बनाकर आउट हुए थे. हेड ने 137 रनों की पारी खेली. मार्सन लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।