न्यूज़लाइवनाउ – विश्व कप 2023 के भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका टीम से भिड़ेगी. यह मैच 02 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
भारत की मेजबानी में हो रहे World Cup 2023 का मैच अब अधिक रोमांचक हो गया है. फिलहाल साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम 12-12 अंक के साथ लगभग सेमीफाइनल में अपना रास्ता पक्का कर चुके हैं. सेमीफाइन में चार टीमें पहुंचेंगी. ऐसे में तीसरे और चौथ नंबर की टीमों के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचने का जंग जारी है.
विश्व कप 2023 के भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका टीम से भिड़ेगी. यह मैच 02 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज गुरुवार, 02 नवंबर को इंडिया क्रिकेट टीम अपना सेमीफाइनल टिकट पक्का करने लिए मैदान में उतरेगी और श्रीलंका क्रिकेट टीम से भिड़ेगी. वर्ल्ड कप के लिए यह भारतीय क्रिकेट टीम का 7वां मैच है. इससे पहले सभी छह मैचों में टीम इंडिया अजेय रही है. आज की जीत के बाद इंडिया टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में आज का मैच भारत के लिए अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.
ये भी पढ़े: पूर्व नेता आजम खान आजकल सुर्खियों में हैं, उनके करीबियों के घर पर IT का छापा
बता दें कि,अब तक हुए छह मैचों में टीम इंडिया ऑस्ट्रलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शिकस्त दे चुकी है. अब आज पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ भारत का मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होगा.
Wankhede Stadium की क्या खासियत है?
भारत और श्रीलंका के बीच इस स्टेडियम में अब तक कुल 167 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को कुल 98 मैच में जीत मिली है. मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में ही महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 02 अप्रैल 2011 को श्रीलंका टीम को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब उस मैच के बाद वर्ल्ड कप के लिए एक बार फिर 12 साल बाद उसी मैदान में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा. ऐसे में यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि, आज जब भारत और पड़ोसी देश श्रीलंका का मैच होगा.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।