WOW एयरलाइन दे रही है दिल्ली- वाशिंगटन का टिकट महज 13,499 रुपये में

व एयरलाइन तीन साप्ताहिक फ्लाइट्स जो उत्तर अमेरिका को रेजाविक से होते हुए यूरोप से जोड़ेगी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आइसलैंड की विमानन कंपनी वॉव (WOW) एयरलाइन दिल्ली से वाशिंगटन तक की हवाई सेवा मात्र 13,499 रुपये में मुहैया कराएगी। कंपनी सात दिसंबर से दिल्ली को रेजाविक (आइसलैंड) स्थित अपने हब से जोड़ने के लिए उड़ान संचालित करेगी। यहां से यात्रियों को उत्तरी अमेरिका और यूरोप के कई क्षेत्रों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट मिल सकेगी। इन गंतव्यों में शिकागो, ओरलैंडो, नेवार्क, डेट्रॉय, सैन फ्रांसिस्को, बाल्टिमोर, बोस्टन, पिट्सबर्ग, लॉस एंजिलिस, वाशिंगटन डीसी, सेंट लुइस शामिल हैं।वॉव एयरलाइन तीन साप्ताहिक फ्लाइट्स जो उत्तर अमेरिका को रेजाविक से होते हुए यूरोप से जोड़ेगी। जनवरी से इसे बढ़ाकर पांच साप्ताहिक फ्लाइट्स कर दिया जाएगा। कंपनी के इस ऑफर के लिए टिकट 18 सितंबर से 28 सितंबर तक बुक की जा सकती है। वहीं इसके तहत यात्रा दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक की जा सकती है।ऑफर का लाभ टिकट कंपनी की वेबसाउट से बुक करने पर मिलेगा। 13499 रुपये प्रति व्यक्ति वाले किराये में सबी टैक्स शामिल हैं। यह टोरंटो और मॉन्ट्रियल तक की फ्लाइट्स के लिए भी वैध है। जानकारी के लिए बता दें कि वॉव एयरलाइन 35 यूरोपीय और उत्तर अमरिकी गंतव्यों तक उड़ान भरती है।अन्य ऑफर में विस्तारा एयरलाइन इकोनॉमी क्लास के लिए 999 रुपये में, प्रीमियम इकोनॉमी में 2,199 रुपये में और बिजनेस क्लास में 5,499 रुपये (जिसमें कर और शुल्क शामिल हैं) का टिकट किराया रखा है। इसी तरह एयरएशिया ‘Sooper Sale’ के तहत 500 रुपये में टिकट बुकिंग का ऑफर दे रही है। इस सेल का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 23 सितंबर से पहले ही अपनी टिकट बुक करनी होग

Comments (0)
Add Comment