Yuvraj Singh ने Shubman Gill को जन्मदिन की बधाई दी, इस मौके पर Yuvraj Singh ने खास पोस्ट शेयर की है

न्यूज़लाइवनाउ  – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी Yuvraj Singh ने Shubman Gill  को जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने शुभमन के साथ फोटो शेयर की है.

गिल की जीवनी

शुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 को फज़िल्का, पंजाब में हुआ. फज़िल्का में गिल परिवार के खेत और जमीनें हैं. शुभमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह है. शुभमन के पिता खेतों में काम करने वाले लोगों से शुभमन की बैटिंग प्रैक्टिस में मदद के लिए बाल फेंकने के लिए कहते थे. शुभमन के पिता बताते हैं कि शुभमन को 3 वर्ष की उम्र से ही Cricket में रूचि थी. शुभमन गिल बैट-बॉल के अलावा बाकी खिलौनों से खेलते ही नहीं थे.

शुभमन के पिता अपने बेटे में क्रिकेट की इस दीवानगी को देखकर उसे प्रोफेशनल क्रिकेट कोचिंग दिलाने को सोचने लगे. इस निश्चय को पूरा करने के लिए गिल परिवार ने मोहाली, पंजाब में बसने का निर्णय लिया. मोहाली में PCA स्टेडियम के पास उन्होंने एक किराये का मकान लिया और शुभमन की क्रिकेट कोचिंग शुरू हो गयी.

Gill ने पूरे जोश और पैशन से क्रिकेट सीखना शुरू किया और कुछ वर्षों में ही इसके नतीजे दिखने लगे. शुमभन ने 2016-17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हुए अपना खाता खोला. फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्राफी और नवम्बर 2017 में रणजी ट्राफी मैच से शुभमन ने प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा.

अंडर-16 टीम में विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए खेलते हुए शुभमन ने नाबाद डबल सेंचुरी लगाकर शुरुआत की. विगत दो वर्षों से BCCI की तरफ से शुभमन गिल को बेस्ट जूनियर क्रिकेटर घोषित किया गया है. अंडर-19 टीम में खेलते हुए शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैच में 147 रन बनाये. इस मैच सीरीज में शुभमन गिल मैन ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार पा.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने कम समय में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है. शुभमन कई मौकों पर इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे IPL समेत कई घरेलू टूर्नामेंट्स में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. शुभमन 24 साल के हो गए हैं. आज (8 सितंबर) उनका जन्मदिन है. इस मौके पर युवराज सिंह ने खास पोस्ट शेयर की है.

दरअसल युवराज ने X (Twitter) पर एक फोटो पोस्ट की है. इसमें वे शुभमन के साथ नजर आ रहे हैं. युवराज ने कैप्शन लिखा, ”जन्मदिन पर शुभकामनाएं गिल साहब. विश्व कप कॉल के लिए बधाई. उम्मीद है कि आप ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे. भगवान आपका भला करें.” गिल और युवराज की इस फोटो को काफी कम समय में करीब 5 हजार लोगों ने लाइक किया. इस पर कई फैंस ने कमेंट भी किया है.

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1700013348379828231

शुभमन को विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है. वे एशिया कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. शुभमन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन नेपाल के खिलाफ अहम पारी खेली. उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए थे. गिल ने 8 चौके और एक छक्का लगाया था.

बता दें कि शुभमन भारत  के लिए 29 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 1514 रन बनाए हैं. वे 4 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ-साथ एक दोहरा शतक भी लगाया है. गिल का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 208 रन है.

Shubman Gill