जाहिद ने आर्यन बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, लव जिहाद का बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्टाग्राम पर एक युवती लव जिहाद की शिकार हुई है। आर्यन बनकर जाहिद ने युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद युवती परिजनों को बेहोश कर प्रेमी संग भागने ही वाली थी कि उसकी योजना फेल हो गई। अब इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर सरकार धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मामलों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी ओर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन दिनों युवतियों को लव जिहाद का शिकार बनाने का अड्डा बन चुका है। आए दिन लड़कियों को नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम देने के मामले सामने आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्टाग्राम पर एक युवती लव जिहाद की शिकार हुई है। आर्यन बनकर जाहिद ने युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद युवती परिजनों को बेहोश कर प्रेमी संग भागने ही वाली थी कि उसकी योजना फेल हो गई। अब इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

अलीगढ़ की रहने वाली एक युवती मेरठ के गैर समुदाय के युवक के प्यार में ऐसी फंसी की उसने परिवार को बेहोश कर भागने की योजना बना ली। उसने परिजनों को शिकंजी में नशे की गोलियां मिलाकर पिलानी चाही, मगर शिकंजी उसकी बड़ी बहन ने पी और जब उसे नशा हुआ तो परिवार को संदेह हुआ। बाद में युवती से पूछताछ के बाद घर के बाहर इंतजार कर रहा युवक भी दबोच लिया गया, क्योंकि युवक गैर समुदाय का था।

थाना गांधी पार्क क्षेत्र के रहने वाली एक युवती मेरठ के रहने वाले जाहिद के प्रेम जाल में फस गई। जाहिद ने अपना असली नाम ना बताकर आर्यन नाम बताया और युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया, क्योंकि युवक गैर समुदाय का था तो इसे कथित लव जिहाद का रूप देने की कोशिश की गई। युवक को पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज कराया गया।

 

#lovejihad#UttarPradesh#yogiadityanathcrimedeathpolice