असम में जुबीन गर्ग केस पर बवाल: आरोपियों को जेल भेजते वक्त भड़की भीड़, पथराव से तनाव; इंटरनेट सेवा ठप

(न्यूज़लाइवनाउ-Assam) असम के बक्सा ज़िले में मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जेल ले जाते समय हालात बिगड़ गए। बड़ी संख्या में जुटी भीड़ ने पुलिस काफिले पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभालने की कोशिश की। फिलहाल जेल परिसर के आसपास माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

पत्रकार भी चोटिल हुए

बुधवार को यह घटना बाक्सा सेंट्रल जेल के पास घटी, जब पुलिस पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने जा रही थी।

अचानक भीड़ ने रास्ते में वाहनों को घेर लिया और पत्थर फेंकने लगी। पथराव में कुछ लोग घायल हुए, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। कई वाहनों के शीशे टूट गए और घटना को कवर कर रहे कुछ पत्रकार भी चोटिल हुए।अधिकारियों के मुताबिक, जब आरोपियों का वाहन मुसलपुर स्थित जेल गेट के करीब पहुंचा, तो भीड़ ने आरोपियों को “जनता के हवाले करने” की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस ने काफिले को सुरक्षित अंदर ले जाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने और अंदर घुसने की कोशिश की। नतीजतन, पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को पीछे हटाना पड़ा।तनाव की स्थिति देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और जेल परिसर के चारों ओर सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है।

भीड़ अब भी इलाके में बनी हुई है, जिससे माहौल पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है।इससे पहले, बुधवार दोपहर एनईआईएफ (नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल) के आयोजक श्यामकानु महंता, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, रिश्तेदार और पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग, और उनके दो निजी सुरक्षा कर्मी नंदेश्वर बोरा व प्रवीण बैश्य को कामरूप के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया था। पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।कोर्ट ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए निर्देश दिया कि आरोपियों को ऐसी जेल में भेजा जाए जहां कम कैदी हों।

इसी वजह से उन्हें बाक्सा जिले की मुसलपुर जेल में स्थानांतरित किया गया, जो हाल ही में शुरू हुई है और वहां फिलहाल कोई अन्य कैदी नहीं है।गौरतलब है कि असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते वक्त निधन हो गया था। मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है।स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बक्सा जिले में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।

AssamAssam PoliceCrime News