राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी,. एक आतंकी ढेर

राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बार ये मुठभेड़ राजौरी जिले में हो रही है। इसमें दो से तीन आतंकियों के घेरे जाने की खबर है। वहीं एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): जम्मू-कश्मीर में G-20 की सफल बैठक होने से पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को बढ़ा दिया है। इसी के तहत घाटी के राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बार ये मुठभेड़ राजौरी जिले में हो रही है। इसमें दो से तीन आतंकियों के घेरे जाने की खबर है। वहीं एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। दरअसल सुरक्षाबलों को राजौरी के दस्सल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

इससे पहले गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया था। पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दस्सल से आगे आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जंगल के अंदर तलाशी अभियान जारी है। एक से दो आतंकियों के जंगल के अंदर छिपे होने की आशंका है। अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंच गए हैं।

crimedeathJ&Kpoliceterrorism