(न्यूज़ लाइव नाउ – विदेश): रूस के दागेस्तान के एक एयरपोर्ट को उस वक़्त बंद करना पड़ा जब उन्मादीओ का एक समूह ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए रनवे पर घुस जाने का प्रयास करने लगे। भीड़ ने रनवे पर घुसकर भीड़ ने इजरायल से आए एक विमान को घेर लिया। भीड़ को विमान में यहूदियों की तलाश थी। इसके बाद एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बंद करना पड़ा। सुरक्षा बलों के एयरपोर्ट को घेर कर हालात पर काबू पाया। रविवार (29 अक्टूबर 2023) की इस घटना में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस विमान को भीड़ ने घेरा था वह रूस की रेड विंग्स फ्लाइट का था। यह तेल अवीव से आया था। मॉस्को जा रहे इस विमान को थोड़ी देर के लिए माखचकाला एयरपोर्ट पर रुकना था। इस बीच किसी ने हवाई अड्डे पर दर्जनों यहूदियों की मौजूदगी की खबर फैला दी। खबर वायरल होने के साथ ही ‘नारा ए तकबीर’ और ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए भीड़ रनवे तक पहुँच गई।
इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में तोड़फोड़ करती भीड़ के अलावा हवाई जहाज के पंखों पर खड़े उपद्रवी दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ यहूदियों को मार डालने के लिए उन्हें एयरपोर्ट पर खोज रही थी। इनके हाथों में फिलिस्तीन के झंडे भी दिखाई दे रहे थे। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी इन्हें रोक पाने में असफल थे।
इस अफरातरफी के बीच एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने जहाजों का परिचालन अस्थायी तौर पर बंद कर दिया। घटना की सूचना पर रूसी सुरक्षा बलों की टुकड़ी एयरपोर्ट पर पहुँची और हालत को काबू किया। लगभग 2 घंटे बाद विमानों का परिचलन फिर शुरू हो पाया। अब तक इस घटना में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें 2 की हालत गंभीर है। घायलों में रूसी पुलिस के अधिकारी और आम नागरिक शामिल हैं।