न्यूज़लाइवनाउ – शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है. दरअसल विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ एक ही दिन एक ही तारीफ पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज है और इनकी जमकर एडवांस बुकिंग भी हो रही है.
बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के बीच एक दिसंबर को भिड़ंत होगी. वहीं इस क्लैश पर अब विक्की कौशल ने अपनी रिएक्शन दिया है. वहीं अपनी फिल्म के प्रमोशन के बीच विक्की कौशल ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस क्लैश पर अपनी रिएक्शन दिया और जोर देकर कहा वे दोनों हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं. विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ एक बायोपिक है ये फिल्म पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड वॉर ड्रामा है. वहीं रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल क्राइम थ्रिलर है. दोनों ही फिल्में अगल टेस्ट और सब्जेक्ट पर बेस्ड हैं.
‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ का कलेक्शन
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने अपनी फिल्म सैम बहादुर के रणबीर कपूक की ‘एनिमल’ के क्लैश पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा,दोनों फिल्में अनिवार्य रूप से एक ही टीम यानी ‘हिंदी सिनेमा’ से हैं. उन्होंने कहा, “जब दो सलामी बल्लेबाज एक ही टीम के लिए खेलते हुए क्रीज पर आते हैं, तो आप यह नहीं कहेंगे कि दो बल्लेबाज एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं. वे एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं, इसलिए हम हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं.”
विक्की से आगे जब से पूछा गया कि कौन सी फिल्म बॉउंड्रीज को हिट करेगी और कौन सी सिंगल्स पर फोकस करोगी? इस सवाल के जवाह मं विक्की ने कहा, ” ये दर्शक तय करेंगे.”
ये भी पढ़े: Filmfare OTT Award 2023: Alia Bhatt और Manoj Bajpayee को मिला बेस्ट एक्टर का ओटीटी अवॉर्ड
फिल्म के ट्रेलर में विक्की कौशल द्वारा निभाए गए भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार की झलक मिली थी. ये फिल्म मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के संदर्भ में घटित होती है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने विक्की कौशल की पत्नी की भूमिका निभाई हैं, जबकि फातिमा सना शेख पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगीं। वहीं संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ बाप और बेटे के बीच टॉक्सिक रिश्ते की कहानी को हाईलाइट करतही है.फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल ने अहम रोल प्ले किया है.बता दें कि विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’1 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर टकराने के लिए तैयार हैं.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।