मथुरा Shahi Idgah Masjid के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मस्जिद पक्ष की याचिका सुनने को कहा

(न्यूज़लाइवनाउ-UP) उत्तर प्रदेश के मथुरा में शाही मस्जिद (विवादित परिसर) के सर्वे के आदेश पर मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. मामले की सुनवाई के दौरान टॉप कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट याचिकाओं के सुनवाई योग्य होने के खिलाफ मस्ज़िद पक्ष की याचिका को सुने.

Mathura Sri Krishna Janmabhoomi Case: मामले की सुनवाई के दौरान टॉप कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट याचिकाओं के सुनवाई योग्य होने के खिलाफ मस्ज़िद पक्ष की याचिका को सुने.

ये भी पढ़े: सर्दी में खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ती नजर आ रही, दिसंबर में थोक महंगाई दर में दिखी बढ़ोतरी

इससे पहले, सर्वे से जुड़ा आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया था, जबकि शाही ईदगाह कमेटी ने मथुरा की जिला अदालत से सभी मामले हाईकोर्ट ट्रांसफर किए जाने का विरोध किया है. 23 जनवरी, 2024 को अब इस मसले पर अगली सुनवाई होगी.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Breaking newsUP News