Thailand: थाईलैंड में खतरनाक भूकंप के झटके, तीव्रता 7.7 जिससे 20 लोगों की हुई मौत

(न्यूज़लाइवनाउ-Thailand) हालही में थाईलैंड में खतरनाक भूकंप देखने को मिला जिसकी तीव्रता 7.7 रही जिसके चलते कई लोग मारे गए।

20 लोग मारे गए

निरंतर भूकंप आता जा रहा है थाईलैंड में। पहले भूकंप की तीव्रता 7.7 थी जबकि दूसरे भूकंप की तीव्रता 7 रही रिचेर्स स्केल पे।थाईलैंड के साथ-साथ म्यांमार में भी भूकंप देखने को मिला जिससे लोगों की रूह कांप उठी। भूकंप के चलते 20 लोग मारे गए जिस वजह से थाईलैंड में आपातकाल लगा दिया गया है. इस घटना ने लोगों में डर पैदा कर दिया है।

ये भी पढ़े: बेबी सप्लायर मामले में साउथ कोरिया सबसे आगे, मासूम बच्चों के मां-बाप थे लेकिन उन्हें अनाथ बताया गया

बांग्लादेश में 4.0 थी. तीव्रता

भूकंप इतना तेज़ था की इसके आफ्टर इफेक्ट्स बांग्लादेश और मेघालय में महसूस हुए जिसकी तीव्रता बांग्लादेश में 4.0 थी. है।

https://twitter.com/sentdefender/status/1905520894241300744

भूकंप के वीडियोस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में तेजी से वायरल हो रहे है। भूकंप में कई इमारते गिरी और हजारों को मौत हो गई।

https://twitter.com/sentdefender/status/1905520894241300744

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

earthquakemyanmarThailand