(न्यूज़लाइवनाउ-Thailand) हालही में थाईलैंड में खतरनाक भूकंप देखने को मिला जिसकी तीव्रता 7.7 रही जिसके चलते कई लोग मारे गए।
20 लोग मारे गए
निरंतर भूकंप आता जा रहा है थाईलैंड में। पहले भूकंप की तीव्रता 7.7 थी जबकि दूसरे भूकंप की तीव्रता 7 रही रिचेर्स स्केल पे।थाईलैंड के साथ-साथ म्यांमार में भी भूकंप देखने को मिला जिससे लोगों की रूह कांप उठी। भूकंप के चलते 20 लोग मारे गए जिस वजह से थाईलैंड में आपातकाल लगा दिया गया है. इस घटना ने लोगों में डर पैदा कर दिया है।
बांग्लादेश में 4.0 थी. तीव्रता
भूकंप इतना तेज़ था की इसके आफ्टर इफेक्ट्स बांग्लादेश और मेघालय में महसूस हुए जिसकी तीव्रता बांग्लादेश में 4.0 थी. है।
भूकंप के वीडियोस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में तेजी से वायरल हो रहे है। भूकंप में कई इमारते गिरी और हजारों को मौत हो गई।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.