अपना कहर बरसा रही गर्मी

अपना कहर बरसा रही गर्मी

पिछले कुछ दिनों से अपना कहर बरसा रही गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर भारत के कई शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर ही है, जिससे लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, पंजाब के भटिंडा में 48 डिग्री तापमान रहा. तो वहीं अमृतसर में भी 47.5 डिग्री पारा रहा है. राजधानी दिल्ली भी गर्मी के प्रकोप से अछूती नहीं रही, सोमवार को दिल्ली का पारा 47 डिग्री तक पहुंचा. लू के थपेड़ों ने लोगों को घर के अंदर कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है.

मई के आखिरी हफ्ते से ही सूरज ने अपना प्रकोप दिखा रहा है. सोमवार को चंडीगढ़, हिसार, अंबाला, गया, वाराणसी, आगरा, सुल्तानपुर, झांसी और बांदा समेत अन्य कई शहरों में पारा 45 के पार दर्ज किया गया. और इन शहरों में लगातार लू भी चल रही है.
सिर्फ दिन ही नहीं बल्कि रात को भी गर्मी के कारण बुरा हाल है. रात को भी पारा 35-40 के बीच में ही रहता है. और गर्म हवाओं से लोगों का जीना मुहाल है. कई शहरों में लगातार हो रही बिजली कटौती से भी लोग काफी परेशान हैं.

मौसम रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही बुरा हाल रह सकता है. दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में पारा आगे भी 45 के पार ही रहेगा. हालांकि बीच-बीच में बारिश की संभावना तो है, लेकिन काफी कम है. मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, 6 जून की शाम से बारिश होने के आसार हैं.

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर हसनपुरा में एक तांगेवाले ने अपना घोड़ा सड़क किनारे बांधा हुआ था. जयपुर में गर्मी का आलम इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है, गर्मी करीब 43 डिग्री थी . तांगेवाले ने चारे की पोटली घोड़े के मुंह पर बांध दी थी, जिससे घोड़े को दिख नहीं रहा था. गर्मी की वजह से घोड़ा रस्सी तोड़कर भागा तो सामने से आ रही एक कार के ऊपर कूद गया और कार के शीशे को तोड़ते हुए सीधे अंदर जा घुसा. घोड़ा जैसे ही सड़क पर भागा तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

Leave A Reply