असम: NRC संबंधी टिप्पणी को लेकर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज
यह अपमानजनक है, असम के लोगों का अपमान है और संविधान तथा उच्चतम न्यायालय की भावना के भी खिलाफ है।
(न्यूज़ लाइव नाऊ) नई दिल्ली: असम पुलिस ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से संबंधित टिप्पणी को लेकर गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एनआरसी से संबंधित टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विवादों में घिर गई हैं। असम पुलिस ने गुरुवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली, जिससे ममता की पार्टी टीएमसी कथित रूप से भड़क गई और तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि असम में एनआरसी को अपडेट किए जाने के साथ ही केंद्र सरकार वहां से बंगालियों को बाहर निकालने की साजिश भी रच रही है। इसके बाद से असम और पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है। मामले की गूंज गुरुवार को सदन में भी सुनाई दी। पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ने कहा कि ऐसी कोई कार्रवाई उन्हें बंगालियों के हितों की लड़ाई लड़ने से नहीं रोक पाएगी। उधर, बीजेपी ने ममता पर राजनीतिक फायदे के लिए इस विषय को मुद्दा बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। असम की भाजपा सरकार ने ममता के बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘यह अपमानजनक है, असम के लोगों का अपमान है और संविधान तथा उच्चतम न्यायालय की भावना के भी खिलाफ है।’ बता दें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के अहमदपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के पहले मसौदे में बंगालियों के नाम हटाकर उन्हें असम से बाहर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।