इंटरपोल चीफ के गायब होने के पीछे चीन का हाथ
चीन के अखबार 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' में प्रकाशित खबर के अनुसार, पिछले सप्ताह चीन पहुंचते ही उन्हें (मेंग) पूछताछ के लिए ‘अनुशासन अधिकारी’ अपने साथ ले गए
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : चीन के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और इंटरपोल के मौजूदा अध्यक्ष की गुमशुदमी के पीछे चीन का हाथ होने की बात सामने आ रही है। शनिवार को समाने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की यात्रा के दौरान लापता हुए इंटरपोल अध्यक्ष मेंग होंगवेई को चीन में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की आशंका है।चीन के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, पिछले सप्ताह चीन पहुंचते ही उन्हें (मेंग) पूछताछ के लिए ‘अनुशासन अधिकारी’ अपने साथ ले गए, हालांकि उन्हें किस स्थान पर रखा गया है, इसकी पुष्टि अखबार ने नहीं की है। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर पूछताछ किस विषय में की जा रही है। ‘अनुशासन अधिकारी’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के जांच अधिकारियों के लिए किया जाता है, जो भ्रष्टाचार और राजनीतिक विश्वासघात के आरोपों की जांच करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मेंग चीन में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान का ताजा निशाना हो सकते हैं।बता दें कि मेंग के लापता होने की घटना के बाद से फ्रांस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। एक फ्रांसीसी न्यायिक अधिकारी का कहना है कि इंटरपोल के अध्यक्ष विमान में सवार होकर चीन पहुंचे, लेकिन उसके बाद कहां गई, उसका कुछ अता-पता नहीं है। दरअसल, 29 सितंबर को इंटरपोल अध्यक्ष के फ्रांस से रवाना होने के बाद से ही उनकी पत्नी उनसे संपर्क नहीं साध पा रही हैं। इसके बाद मेंग की पत्नी ने फ्रांस के लिओन शहर की पुलिस से संपर्क किया। लिओन में ही अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी का मुख्यालय भी है।