उत्तर प्रदेश: भदोही में बुजुर्ग ससुर पर अत्याचार की तस्वीरें वायरल।

अभी तक मामले में कोई कारवाही नहीं हुई।

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) फेसबुक और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें एक जागरूक नागरिक द्वारा पत्रकारों से अनुरोध किया गया है कि वो मामले को देखें। क्योंकि एक बहु अपने बुजुर्ग ससुर को कथित तौर पर प्रताड़ित कर रही है। आप खुद देख लीजिये पोस्ट में क्या लिखा है? अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मामले की तुरंत जांच और अपराधी बहु के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की भी मांग हो रही है तो कहीं लोग लिख रहे हैं “घोर कलियुग”

पत्रकार बन्धु थोड़ा ध्यान दे

ससुर को प्रताड़ित करती हुई बहु
ये घटना भदोही जिले से सटे हुये उगापुर के पीछे की गांव दुनियापुर की है
तसवीर में बहु ससुर को प्रताड़ना दे रही है
दुर्भाग्य की बात ये है कि देश मे एक बहु अपने ससुर के ऊपर दहेज उत्पीड़न का केश दर्ज करा शकित है पर ये ससुर अपने बहु के ऊपर कौनसा केश दर्ज करावे और साशन और प्रशासन तो सुन भी नही रही है

तस्वीर में
मगन तिवारी
दुनियापुर , उगापुर , भदोही , उत्तर प्रदेश

आप सभी मित्र ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करें और भदोही जिले के प्रसाशन को नीद से जगाए

जय हिंद
जय उत्तर प्रदेश
जय भदोही।

Leave A Reply