उद्धव सरकार को 169 विधायकों का समर्थन, पास हुआ फ्लोर टेस्ट।

बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : महाराष्ट्र  में राजनीतिक अनिश्चितता का सर्कस अब थमता नज़र आ रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे की आज पहली अग्निपरीक्षा थी। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहली बार विधानसभा पहुंचे। विधानसभा में प्रवेश करने से पहले उद्धव ने शिवाजी की मूर्ति को माला पहनाई और आशीर्वाद लिया। बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। वोटिंग के दौरान कुल 4 विधायक तटस्थ रहे। एमएनएस ने सरकार के पक्ष में वोट नहीं किया। बहुमत परीक्षण के बाद सदन के दरवाजे खोले गए।  उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण के दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा किया और अंत में बीजेपी वॉक आउट कर गई। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस पूरी प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया है।

Leave A Reply