नई दिल्ली
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहनी रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन होंगे। इसको लेकर औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है। एक सप्ताह में दो बड़े रेल हादसों के बाद बुधवार को ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है। मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री को सौंप दिया है। उधर, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। पीएम ने उन्हें इंतजार करने को कहा है।