एस 400 मिसाइल vs पाक की थाड, कौन है बेहतर ?

पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा ने भारत को ललकारा भी था

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारत के लिए पड़ोसी देश पाकिस्‍तान हमेशा से परेशानी का सबब रहा है। हर दिन सीमा पर गोलीबारी होते रहती हैं। भारत द्वारा हाल में सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान से और तनाव बढ़ गया था। पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा ने भारत को ललकारा भी था।सीमा पर आए दिन बर्बर कार्रवाई होते रहती है। ऐसे हालात के बीच में भारत का रूस के साथ एस 400 वायु सुरक्षा प्रणाली की डील पाकिस्‍तान की नींद उड़ाने के लिए काफी है। पाकिस्‍तान के पास थाड है जिसके दम वह भरता है मगर अब थाड से भी ज्‍यादा ताकतवर सिस्‍टम भारत पाक सीमा पर तैनात कर देता है तो जाहिर है पाक के लिए निश्‍चित तौर पर मुसीबत खड़ी हो जाएगी। आइए जानते हैं थाड और एस 400 की बीच कौन कितना ताकवर है?

टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस अमेरिकी एंटी बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। लेकिन, कई मायनों में एस-400 मिसाइल सिस्टम थाड से ज्यादा ताकतवर है।

थाड की खासियत
  • 200 किमी के दायरे में उड़ने वाली किसी भी मिसाइल को गिराने में सक्षम
  •  इस मिसाइल प्रणाली में एक बेहद ही मजबूत रडार लगा है, जो आसपास की मिसाइलों को उनकी लांचिग स्टेज में ही पकड़ लेता है और उस टारगेट को शुरुआत में ही खत्म कर देता है।
  • यह 200 किमी की दूरी और 150 किमी की ऊंचाई तक किसी भी टारगेट को खत्म कर सकता है।
  •  इससे एक बार में आठ एंटी मिसाइलें दागी जा सकती हैं।

Image result for thaad vs s400

एस-400 की खासियत

  • यह करीब 400 किलोमीटर के क्षेत्र में दुश्मन के विमान, मिसाइल और यहां तक कि ड्रोन को भी नष्ट करने में सक्षम है।
  • इसे सतह से हवा में मार करने वाली दुनिया की सबसे सक्षम मिसाइल प्रणाली माना जाता है।
  • इस रक्षा प्रणाली से विमानों सहित क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों और जमीनी लक्ष्यों को भी निशाना बनाया जा सकता है।
  • इस मिसाइल प्रणाली में एक साथ तीन मिसाइलें दागी जा सकती हैं और इसके प्रत्येक चरण में 72 मिसाइलें शामिल हैं, जो 36 लक्ष्यों पर सटीकता से मार करने में सक्षम हैं। Image result for s 400 firing
Leave A Reply