कर्नाटक : लंगूर ने चलाई बस !!, ड्राइवर हो गया सस्पेंड
दरअसल, जिस बस का वीडियो वायरल हो रहा है, वो कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन (KSRTC) की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कर्नाटक स्टेट बस के ड्राइवर ने लंगूर को बस की स्टीयरिंग व्हील पर बैठा रखा है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आपने लंगूर को गुलाटी मारते तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने लंगूर को बस चलाते देखा है? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लंगूर बस की स्टीयरिंग पकड़कर बस चलाता नजर आ रहा है। लंगूर को यूं बस चलाते देख लोगों को तो बहुत मजा आया, लेकिन बस ड्राइवर को ये कारनामा काफी महंगा पड़ा है और उसकी नौकरी खतरे में पड़ गई है।
दरअसल, जिस बस का वीडियो वायरल हो रहा है, वो कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन (KSRTC) की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कर्नाटक स्टेट बस के ड्राइवर ने लंगूर को बस की स्टीयरिंग व्हील पर बैठा रखा है। ड्राइवर लंगूर को स्टीयरिंग पर बैठाकर बस ड्राइव कर रहा है। वीडियो में साफ तौर पर ड्राइवर की लापरवाही भी नजर आ रही है, उसने स्टीयरिंग का कंट्रोल भी लंगूर के हाथों में दे दिया। ये वीडियो एक अक्टूबर का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लंगूर ने अपने दोनों हाथों से स्टीयरिंग व्हील का पकड़ रखा है और वो उसे घुमा रहा है। जबकि ड्राइविंग सीट पर बैठा ड्राइवर लंगूर की इस हरकत को देखकर मुस्कुरा रहा है। ये वीडियो एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। बस ड्राइवर का नाम प्रकाश बताया जा रहा है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन ने सख्त कार्रवाई की है। केएसआरटीसी ने इस हरकत को ड्राइवर की लापरवाही माना है। मामले में कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।