राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष का दो दिवसीय दौरा 29 नवंबर से शुरू हुआ है. बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले फेज की वोटिंग होने में अब बस 10 दिन बचे हैं. ऐसे में दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.
19 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. पहली बार दिख रहा है कि कांग्रेस, बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. इसके पीछे राहुल गांधी के गुजरात में किए कई दौरों को भी एक अहम वजह माना जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर राहुल गांधी गुजरात पहुंचने वाले हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में बुधवार से दो दिन के अपने दौरे में चुनाव प्रचार करेंगे और इस दौरान वह रैलियों और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
पार्टी सूत्रों ने बताया, ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गिर सोमनाथ, अमरेली एवं भावनगर जिलों का दौरा करेंगे. वह नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करेंगे और जनसभाएं करेंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब जोर पकड़ रहा है और कांग्रेस और भाजपा के प्रमुख नेता इसमें भाग ले रहे हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने गृह राज्य में चार रैलियां की हैं. राज्य में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 18 दिसंबर को नतीजे आयेंगे. कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के प्रयासों में जुटी है जिसकी पिछले दो से अधिक दशक से सरकार है.