गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में चुनावों के दौरान नक्सलियों ने पुल उड़ाया।

माना जा रहा कि लोगों में भय बनाने के मकसद से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में नक्सलियों ने हमला किया है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान यहां घाघरा से कठठोकवा जाने वाले पुल को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया है। माना जा रहा कि लोगों में भय बनाने के मकसद से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस हमले की अधिकारिक जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है। आज 30 नवंबर को पहले चरण के मतदान में लातेहार, गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा और चतरा जिले की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। ये सभी जिले नक्सली प्रभावित इलाके माने जाते हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। मीणा ने बताया कि सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। वहीं नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर पुल को उड़ाए जाने पर गुमला के एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि वोटिंग को बाधित करने की नाकाम कोशिश की गई है। पुल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजकर नक्सलियों की घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच चुनाव सुचारू रूप से जारी है। कहीं किसी प्रकार के भय का माहौल नहीं है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व को किसी भी सूरत में बाधित नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान चतरा (एससी) में 11.56 प्रतिशत, गुमला (एसटी) में 12.70 प्रतिशत , बिशुनपुर (एसटी) में 11.12 प्रतिशत , लोहरदगा (एसटी) 11।68 प्रतिशत, मनिका (एसटी) में 13।62 प्रतिशत , लातेहार (एससी) 12.89 प्रतिशत, पांकी 9।20 प्रतिश , डाल्टेनगंज 10। 70 प्रतिशत , विश्रामपुर 9।50प्रतिशत , छत्तरपुर (एससी) 10.80 प्रतिशत, हुसैनाबाद 9.70 प्रतिशत , गढ़वा 11.00 प्रतिशत और भवनाथपुर 10.00 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा।

Leave A Reply