गोरक्षकों पर कर दी फायरिंग AC कंटेनर में कर रहे थे गोतस्करी।

पुलिस ने बताया कि जब्त कंटेनर के अंदर 14 गाय और बैल भरे हुए थे, जिन्हें पंजाब के लुधियाना से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ले जाया जा रहा था।

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) हरियाणा: यमुनानगर में गौ तस्करों द्वारा गोरक्षकों पर फायरिंग की मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां पांसरा के पास गायों से भरा हुआ AC कंटेनर पकड़ा गया। गोरक्षकों ने जैसे ही उस कंटेनर को रोका, तभी स्कोर्पियो स्वार कथित तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंच गई, जिन्हें देखते ही ये तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जब्त कंटेनर के अंदर 14 गाय और बैल भरे हुए थे, जिन्हें पंजाब के लुधियाना से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ले जाया जा रहा था।

Leave A Reply