जानिए भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री ने पत्नी को क्यों बैठाया पीठ पर

जब उन्होंने कीचड़ भरे रास्ते पर अपना ओवरकोट बिछा दिया था, ताकि महारानी एलिजाबेथ प्रथम के पांव गंदे न हों

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी की एक तस्वीर शनिवार को ट्विटर पर खूब वायरल हुई। दरअसल, पूर्व पीएम शेरिंग तोब्गे अपनी पत्नी ताशी दोमा के साथ कहीं से आ रहे थे। रास्ता कठिन था और कीचड़ भरा था। ताशी को चलने में कठिनाई हो रही थी। उनकी परेशानी देख पूर्व पीएम ने उन्हें अपनी पीठ पर बैठा लिया।सोशल मीडिया पर इसकी तुलना ब्रिटेन की राजसी सेना के कैप्टन वाल्टर रैले से की गई। जब उन्होंने कीचड़ भरे रास्ते पर अपना ओवरकोट बिछा दिया था, ताकि महारानी एलिजाबेथ प्रथम के पांव गंदे न हों। इस पर पूर्व पीएम ने ट्वीट किया, ‘मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि तुलना सर वाल्टर से की जाए, पर मैंने वह किया जो एक आदमी अपनी पत्नी के पैर गंदे होने से बचाने के लिए करता है।’वायरल हो रही इस जोड़ी की तस्वीर को देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों ने तो इस फोटो को रिट्वीट करते हुए फोटो की तुलना 90 के दशक के धारावाहिक फ्रेंड्स से की है। बता दें कि पूर्व पीएम शेरिंग तोब्गे एक राजनेता और पर्यावरणविद् हैं। बीती जुलाई 2013 से अगस्त 2018 तक वे भूटान के प्रधानमंत्री रहे। उनकी पत्नी का नाम टाशी डोमा है। इसके साथ ही शेरिंग तोबगे पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सह संस्थापक भी हैं।

Leave A Reply