झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के गांव गाडाखेड़ा में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग पुजारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को सिंघाना चिड़ावा मार्ग पर स्थित सुरस्ता धाम के 85 वर्षीय बुजुर्ग पुजारी भगवती गिरी को अज्ञात हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया. शव को देखकर लगता है किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है. मृतक पुजारी के माथे पर धारदार हथियार की गहरी चोट के निशान पाए गए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि बाबाजी पिछले 25 सालों से मंदिर में सेवा कर रहे थे, वो बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए केसीसी की मोर्चरी में रखवाया है और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, डीएसपी बुहाना और सिंघाना थानाधिकारी ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के साक्ष्य जुटा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने हत्यारों को अतिशिघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर गाडाखेड़ा पुलिस चौकी है. पुलिस की नाक के नीचे हत्यारों ने जघन्य वारदात को अंजाम देकर पुलिस के मुंह पर तमाचा मारा है. ऐसे में आम आदमी पुलिस से अपने आप को कहां तक सुरक्षित समझेगा.