ट्रेन से गिरा युवक तो उसे कंधे पर उठा 1.5 किमी अस्पताल तक दौडा ये पुलिसवाला !
दरअसल होशंगाबाद में ट्रेन से गिरे एक युवक की जा बचाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षक पूनम बिल्लौरे ने उसे कंधे पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ लगा दी और युवक को अस्पताल पहुंचाया।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पुलिस की खाकी वर्दी पर यूं तो कई तरह के इल्जाम लगते रहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसको जानकर पुलिस के लिए इज्जत खुद ही बढ़ जाएगी। दरअसल होशंगाबाद में ट्रेन से गिरे एक युवक की जा बचाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षक पूनम बिल्लौरे ने उसे कंधे पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ लगा दी और युवक को अस्पताल पहुंचाया। बिल्लौरे ने एक मिसाल पेश की है जिससे यह यकीन होता है कि पुलिस में ऐसे लोग भी हैं जो लोगों की जान बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जानकारी के मुताबिक यह घटना सिवनी मालवा के शिवपुर थाना क्षेत्र के रावन पीपल गांव की है। भोपाल से 100 डायल को एक युवक के चलती ट्रेन से गिरने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने के बाद आरक्षक पूनम बिल्लौरे घटना स्थल पर पहुंचे। पटरी के किनारे सड़क न होने के कारण 100 डायल की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच सकी थी। सड़क न होने से एंबुलेंस का भी वहां पहुंचना संभव नहीं था। ऐसे में इंतजार करने के स्थान पर बिल्लौरे ने वह कदम उठाया जिसके चलते पुलिस महकमे का सिर फख्र से ऊंचा हो गया।
https://twitter.com/vaibhavsharma32/status/1099253665414578176