तेलंगाना: बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत
फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल खाई से लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तेलंगाना के कोंडागट्टू में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। मुसाफिरों से भरी आरटीसी की बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था की 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल खाई से लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।वहीं राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति शोक जाहिर किया है।