दिल्लीः डेरा समर्थकों ने रीवा एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगाई, नोएडा में धारा 144 लागू

यौन शोषण के केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में फैली हिंसा की आग दिल्ली पहुंच गई है. राजधानी दिल्ली में सात जगहों पर हिंसा की खबर है. इनमें मंगोलपुरी, लोनी, ख्याला, जीटीबी नगर बाइपास और आनंद विहार रेलवे स्टेशन प्रमुख है.

डेरा समर्थकों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगा दी है. बता दें कि ट्रेन खाली खड़ी थी और आग लगाने को लेकर पुलिस ने डेरा समर्थकों पर शक जताया है. वहीं डेरा समर्थकों ने लोनी गोल चक्कर के पास खड़ी बस में आग लगा दी. दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की.

अपडेट्स

आरपीएफ डीसीपी के मुताबिक 15 की संख्या में आए लोगों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दो बोगियों में आग लगाने के बाद यहां खड़ी गाड़ियों में भी आग लगाने की कोशिश की. तफ्तीश के बाद पुलिस को ऐसे निशान मिले है जिससे पता चलता है की कम से कम तीन ट्रेनों में आग लगाने की कोशिश की गई. ये लोग डेरा समर्थक हो सकते है. अभी जांच चल रही है.

– दिल्ली के सभी एसएचओ, एसीपी, डीसीपी और ज्वाइंट सीपी अपने इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. ताकि किसी भी तरह की हिंसा न भड़के.

– गृह सचिव ने हरियाणा, पंजाब के डीजीपी और सीएस से बात करने के साथ दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से भी बात की.

– गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों से बात की.

– डेरा समर्थकों की हिंसा को देखते हुए नोएडा में धारा 144 लगाई गई.

Leave A Reply