शिमला। नेरवा हादसे में रात भर राहत व बचाव कार्य चलता रहा। जैसे-जैसे सूचना मिल रही है लोग अपनों को तलाशते हुए घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। उनके साथ प्रशासन व पुलिस कर्मी भी जुटे हुए हैं। गुरुवार सुबह दो और शवों की पहचान की गई है जिन में एक यूपी व एक उत्तराखंड का है। अभी भी 10 शवों की पहचान होनी बाकी है। रात को इन सभी शवों को होमगार्ड कर्मियों की निगरानी में नेरवा के सीएचसी के शवगृह में रखा गया था। जिन शवों की पहचान नहीं हो पाई है उनका अंतिम संस्कार आज कर दिया जाएगा।
अभी तक 35 शवों की पहचान हुर्इ
एसडीएम चौपाल, बीडीओ व तहसीलदार राहत कार्य में अहम योगदान देते हुए स्वयं हादसे के घायलों व शवों को निकालने में जुटे रहे। प्रशासन सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जाहिर है कि इस हादसे में कुल 45 लोगों की मौत हुई है और इनमें 30 पुरुष, 10 महिलाएं व पांच बच्चे हैं। अभी तक 35 शवों की पहचान हो चुकी है। इनमें उतराखंड के 18 , हिमाचल के 13 व यूपी के 4 लोग शामिल हैं।