पटवारी नहीं मान रही नायब तहसीलदार के आदेश, भूमि पर हैं अवैध कब्जे, लेकिन बोला जा रहा झूठ

नायब तहसीलदार ने इस जमीन की मिसल बनाने के लिए पटवार सर्कल की पटवारी को मौखिक आदेश दिए थे लेकिन कई सप्ताह बीतने के बाद भी मिसल नहीं बनी है और कई लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए हैं, कईयों ने यहां शौचालय इत्यादि बनाए हुए हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सुंदरनगर।सुंदरनगर के कपाही पटवार सर्कल में तहत ढोढवा गांव में खसरा नंबर 112 व खसरा नंबर 135 पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। नायब तहसीलदार ने इस जमीन की मिसल बनाने के लिए पटवार सर्कल की पटवारी को मौखिक आदेश दिए थे लेकिन कई सप्ताह बीतने के बाद भी मिसल नहीं बनी है और कई लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए हैं, कईयों ने यहां शौचालय इत्यादि बनाए हुए हैं।गौरतलब है कि इस भूमि की निशानदेही कुछ समय पहले हुई थी और यह सारी भूमि सरकारी निकली इसके तहत तहसीलदार व नायब तहसीलदार सुंदरनगर ने इस भूमि की मिसल बनाने के आदेश दिए थे लेकिन पटवारी सन्तोष ने अभी तक आदेश का पालन नहीं किया।

पूर्व में जब इन से यह जाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित पार्टी को नोटिस जारी किया है और यह कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने पर यह कार्रवाई की जाएगी, लेकिन साथ में यह भी कहा कि उस भूमि से अवैध कब्जे हटा दिए गए हैं और अब कोई अवैध कब्जे नहीं है लेकिन स्पॉट पर जाकर देखने से पता चला कि उस भूमि पर अवैध कब्जे हैं और अभी तक मिसन भी नहीं बनाई गई है।
इतना ही नहीं विभाग को गुमराह करने का भी पुरजोर प्रयास किया जा रहा है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्व विभाग में कितना बड़ा भ्रष्टाचार है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार
यदि भूमि पर अवैध कब्जे हो तो शीघ्र मिसल बनाई जानी चाहिये। वहीं पटवारी ने न फोन उठाया न जानकारी दी।
बयान
अभी मैं कार्यालय से बाहर हूं कार्यालय पहुंचने के तुरंत बाद पटवारी को फोन करके इस मामले की जानकारी प्राप्त की जाएगी और स्थिति का जायजा लेते हुए कड़े से कड़े कदम और कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रेम सिंह, नायब तहसीलदार सुंदरनगर।

Leave A Reply