पाकिस्तानी बच्चे के इलाज के लिए सुषमा ने किया वीजा का वादा

नई दिल्ली 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक पाकिस्तानी बच्चे के परिवार को भारत में उसके उपचार के लिये वीजा दिए जाने का आश्वासन दिया है। बोन मैरो (अस्थिमज्जा) से पीड़ित बच्चे के परिजनों ने सुषमा से मदद की अपील की थी।

स्वराज ने एक पाकिस्तानी महिला के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘हां, हम उसे वीजा देंगे।’ इससे पहले लता सुनील ने कहा कि बच्चे को भारत में बोन मैरो का उपचार कराने की आवश्यकता है और स्वराज से उसे चिकित्सीय आधार पर वीजा देने का अनुरोध किया।

स्वराज की प्रतिक्रिया तब आई जब बच्चे के परिवार के सदस्यों में से एक ने बच्चे को वीजा देने के लिये उनसे अनुरोध किया। परिवार के सदस्य ने कहा कि बच्चे को बोन मैरो (अस्थिमज्जा) का उपचार कराने की आवश्यकता है।

Leave A Reply