पीएम मोदी और अमिताभ पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद जारी है। कई संगठन के विरोध के बाद फिल्म की रिलीज डेट तक को टाल दिया गया है। जहां कई बॉलिवुड ऐक्टर्स ने भंसाली का सपॉर्ट किया है, वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडस्ट्री के ए लिस्टर ऐक्टर्स पर सवाल उठाए हैं।

सिन्हा ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पद्मावती एक ज्वलंत मुद्दा बन गया है, लोग पूछ रहे हैं कि महान अभिनेता अमिताभ बच्चन, बहुमुखी अभिनेता आमिर खान और सबसे लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान का इस पर कोई कॉमेंट क्यों नहीं आया और हमारे सूचना प्रसारण मंत्री या हमारे सबसे लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री (पीईडब्ल्यू के मुताबिक) इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।’

Leave A Reply