प्रद्युम्न मर्डर केस- गार्ड ने किया चौंका देने वाला खुलासा, स्कूल प्रशासन ने छीन ली नौकरी

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या मामले में हर रोज नए-नए चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। अभी कुछ ही घंटे पहले स्कूल के माली ने इस मर्डर केस में नया खुलासा किया है जिसके बाद प्रशासन ने उसे नौकरी से ही निकाल दिया है।

रेयान स्कूल में गार्ड की नौकरी से निकाले गए शख्स ने बताया है कि बच्चे की हत्या के बाद फर्श पर फैले खून को साफ कराया गया था। इसके पहले भी स्कूल प्रशासन पर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगता रहा है।

गार्ड की बात से ये बात साबित करता है कि स्कूल प्रशासन ने साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की थी। सूत्रों की मानें तो गार्ड के खुलासे के बाद रायन स्कूल प्रशासन ने फिलहाल वहां काम करने वाले सभी गार्डों को नौकरी से निकाल दिया है। खबरों के अनुसार, गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कुल 8 गार्ड काम करते थे। कहा जा रहा है कि सभी गार्ड्स को नौकरी से निकाल दिया गया है।

प्रद्युम्न मर्डर केस में आज आरोपी कंडक्टर अशोक का डीएनए करनाल लैब टेस्ट के ल‌िए भेजा गया है। वहीं मामले से बचने के लिए रेयान स्कूल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है क‌ि ये केस सोहना कोर्ट की जगह साकेत कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए।

Leave A Reply